UP Board ने दसवीं और बारहवीं के अगले सत्र के लिए बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है.  इसके लिए संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म 16 अगस्त तक भरे जा सकेंगे.  विलंब शुल्क के साथ 20 अगस्त तक छात्र फॉर्म भरे सकते हैं.  UP Board ने 10वीं और 12वीं की कक्षा में छात्रों के प्रवेश की समय सीमा भी तय क र दी है. विद्यार्थियों के प्रवेश लेने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है. प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क का एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में 10 अगस्त तक जमा कर सकेंगे.  कोषागार में जमा परीक्षा शुल्क तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को बोर्ड की वेबसाइट पर 16 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा.



दसवीं के छात्र को पांच सौ तो इंटर के लिए छह सौ रुपये देना होगा शुल्क हाईस्कूल परीक्षा के लिए छात्रों को 500 रुपये व इंटर के छात्रों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा.  परीक्षा शुल्क में एक रुपये अंकपत्र के लिए तथा 25 पैसे का शुल्क प्रधानाचार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए तय किया गया है.  अभिभावकों को स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा. विद्यार्थियों के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय का उल्लेख सही नहीं होने पर इसकी जिम्मेदारी स्कूल के साथ ही अभिभावक पर भी होगी.  विवरण में कोई त्रुटि न हो इसके लिए कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य के साथ अभिभावकों के भी हस्ताक्षर होंगे.

 10 अगस्त के बाद देना होगा विलंब शुल्क

दस अगस्त के बाद परीक्षा शुल्क जमा करने पर प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क चालान के माध्यम से 16 अगस्त तक कोषागार में जमा किया जा सकेगा.  विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना व परीक्षार्थियों का विवरण 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण की चेक लिस्ट की 21 से 31 अगस्त तक प्रधानाचार्य जांच करेंगे. विवरण में संशोधन के लिए पहली से 10 सितंबर के बीच एक दिन वेबसाइट को खोला जाएगा लेकिन इस दौरान नए छात्र-छात्राओं का विवरण स्वीकार नहीं होंगे, सिर्फ संशोधन किया जाएगा.