यूपी बोर्ड की परीक्षा में सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित का पेपर हुआ। परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर टफ रहा। सवाल हल करने में काफी परेशानी हुई।
जिले में मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की गणित की परीक्षा हुई। सभी 66 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। पेपर खत्म होने पर छात्र-छात्राओं से पेपर के बारे में बातचीत हुई।
पालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा स्नेह भल्ला ने कहा कि गणित का पेपर हमेशा ही कठिन होता है। काफी टेंशन इस पेपर को लेकर थी। पेपर आया भी टफ, मगर फिर भी 70 में से 60 नंबरों के सवाल सही हो गए। छात्रा नंदनी शर्मा ने बताया कि कुल सात प्रश्न थे, जो खंड में विभाजित थे। पेपर हल करने में परेशानी हुई। घूमा कर प्रश्न पूछे गए थे। छात्र मुश्ताक ने कहा कि त्रिकोणमिति के सवाल ईजी थी, लेकिन ज्योमैट्री के प्रश्न कठिन आए। अबरार ने बताया कि स्टेटिटिक्स के सवाल भी घूमा कर पूछेे गए थे, ताकि छात्र उन्हें समझने में भूल करें, जबकि अंक गणित के सवाल अच्छे रहे। छात्रा सोनिया ने कहा कि पेपर इतना सरल नहीं था कि 70 मेें शत प्रतिशत नंबर आए, फिर भी 60 नम्बरों के सवाल सही हुए। ज्योति ने कहा कि पेपर सही था, बस रेखा गणित के सवाल सबसे कठिन रहे। पेपर अच्छा हो गया। अब बाकी तीन पेपरों की तैयारी में जुटना है।
1 Comments
▷ Casino Site Review, Bonus & Games | Lucky Club Casino
ReplyDeleteLucky Club Casino is the best online casino in Asia, providing players with a wide range of games such as video poker, luckyclub.live live dealer, roulette