Job Knowledg. यूपी बोर्ड की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा में छात्र-छात्राओं को हर पन्ने पर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा। बोर्ड ने 2019 की परीक्षा से यह व्यवस्था लागू की थी। हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं की ए और बी प्रकार की चारों कॉपियों में अलग-अलग रंग की लाइन छपवाई गई है ताकि हेरफेर न हो सके। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ जिलों में सिलाई की गई कॉपियां भेजी गई हैं। उधर, प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने भी परीक्षार्थियों के लिए सुझाव और निर्देश जारी किए हैं।
बोर्ड परीक्षा की कॉपी पर मत लिखना ओम या 786 : बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चेतावनी है। यदि उन्हें नई कॉपी पर लिखावट शुरू करने से पहले ओम, 786 या कोई अन्य धार्मिक चिह्न अंकित करने की आदत है तो वे इस आदत को फिलहाल बदल लें। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में कभी भी अपना नाम न लिखें और न ही कॉपी के ऊपर या भीतर ओम, 786, अन्य चिह्न या कोई ऐसी बात लिखें जिससे उनका नाम अथवा धर्म प्रकट हो सके। यदि किसी परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका में इस प्रकार के कोई चिह्न पाए गए तो उन्हें बाहर किया जा सकता है।
परीक्षा केन्द्र में यह लेकर जा सकते हैं
प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड
यथा संभव आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
ट्रांसपरेंट जामेट्री बॉक्स, पेन, पेंसिल, रबर सहित
साधारण घड़ी व पानी की बोतल आवश्यकतानुसार
संस्थागत परीक्षार्थी अपने स्कूल की ड्रेस में आएं
परीक्षा केंद्र पर ये न लेकर जाएं
अध्ययन सामग्री जैसे किताब, गाइड, कॉपी, चिट आदि
मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस
बैग तथा किसी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र
बोर्ड परीक्षा पर एक नजर
1.01 लाख कुल परीक्षार्थी
112 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
18 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी परीक्षा
परीक्षार्थियों के लिए प्रमुख सचिव के सुझाव
- परीक्षार्थी अपनी पूरी नींद तथा संतुलित आहार का ध्यान रखें।
- तनावमुक्त तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केन्द्र पर जाएं।
- परीक्षा के दौरान 15 मिनट का समय उत्तरपुस्तिका को पढ़ने तथा त्रुटियों को सुधार तथा कॉपी को सही ढंग से बांधने के लिए रखें।
- परीक्षा कक्ष में सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठें। कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की ओर ध्यान न दें। सहज होकर परीक्षा दें।
- परीक्षा के समय आपस में बातचीत न करें।
बोर्ड परीक्षा की कॉपी पर मत लिखना ओम या 786 : बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चेतावनी है। यदि उन्हें नई कॉपी पर लिखावट शुरू करने से पहले ओम, 786 या कोई अन्य धार्मिक चिह्न अंकित करने की आदत है तो वे इस आदत को फिलहाल बदल लें। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में कभी भी अपना नाम न लिखें और न ही कॉपी के ऊपर या भीतर ओम, 786, अन्य चिह्न या कोई ऐसी बात लिखें जिससे उनका नाम अथवा धर्म प्रकट हो सके। यदि किसी परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका में इस प्रकार के कोई चिह्न पाए गए तो उन्हें बाहर किया जा सकता है।
परीक्षा केन्द्र में यह लेकर जा सकते हैं
प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड
यथा संभव आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
ट्रांसपरेंट जामेट्री बॉक्स, पेन, पेंसिल, रबर सहित
साधारण घड़ी व पानी की बोतल आवश्यकतानुसार
संस्थागत परीक्षार्थी अपने स्कूल की ड्रेस में आएं
परीक्षा केंद्र पर ये न लेकर जाएं
अध्ययन सामग्री जैसे किताब, गाइड, कॉपी, चिट आदि
मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस
बैग तथा किसी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र
बोर्ड परीक्षा पर एक नजर
1.01 लाख कुल परीक्षार्थी
112 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
18 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी परीक्षा
परीक्षार्थियों के लिए प्रमुख सचिव के सुझाव
- परीक्षार्थी अपनी पूरी नींद तथा संतुलित आहार का ध्यान रखें।
- तनावमुक्त तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केन्द्र पर जाएं।
- परीक्षा के दौरान 15 मिनट का समय उत्तरपुस्तिका को पढ़ने तथा त्रुटियों को सुधार तथा कॉपी को सही ढंग से बांधने के लिए रखें।
- परीक्षा कक्ष में सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठें। कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की ओर ध्यान न दें। सहज होकर परीक्षा दें।
- परीक्षा के समय आपस में बातचीत न करें।
1 Comments
Borgata Hotel Casino & Spa
ReplyDeleteBorgata 군산 출장샵 Hotel Casino & Spa offers a 창원 출장안마 full-service spa, a 24-hour casino, 포천 출장샵 and 과천 출장안마 a garden area. There's a full-service spa at 나주 출장샵 Borgata Hotel Casino & Spa.