Delhi Van Vibhag Bharti 2020 – वन और वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार ने दिल्ली फारेस्ट गार्ड भर्ती 2020 हेतु विज्ञापन जारी किया है। दिल्ली सरकार ने योग्य उम्मीदवारों से फॉरेस्ट गार्ड, वाइल्डलाइफ गार्ड / गेम वॉचर और फारेस्ट रेंजर पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इस दिल्ली वन विभाग भर्ती 2020 के लिए कुल 226 पद निर्धारित किये गए है जिनमे 211 पद वन रक्षक, 11 पद वाइल्डलाइफ गार्ड तथा शेष 4 पद फारेस्ट रेंजर पोस्ट के लिए है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.forest.delhigovt.nic.in) के माध्यम से 14 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस भर्ती से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तिओँ की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और इत्यादि निम्नांकित है।



दिल्ली वन विभाग भर्ती 2020 की जानकारी :
विभाग का नाम : वन और वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार
रिक्तियों की संख्या : 226 पोस्ट्स
पद का नाम : फारेस्ट गार्ड/रेंजर
नौकरी का प्रकार : दिल्ली सरकार सरकारी नौकरी
आवेदन की तिथि : 14 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक
आवेदन की तरीका : ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : www.forest.delhigovt.nic.in
नौकरी का स्थान : नई दिल्ली

Delhi Van Vibhag Vacancy 2020 का विवरण :

पद का नाम    पदों की संख्या    वेतनमान
फॉरेस्ट गार्ड    211      5,200 – 20,200/-
वाइल्डलाइफ गार्ड    11     18,000 – 56,900/- लेवल -1
फारेस्ट रेंजर    04      35,400 – 1,12,400/- लेवल -6
कुल पद    226 पोस्ट्स

श्रेणी वार दिल्ली फारेस्ट गार्ड वैकेंसी विवरण :

श्रेणी    फॉरेस्ट गार्ड    वाइल्डलाइफ गार्ड    फारेस्ट रेंजर
GEN    88    04    03
EWS    21    01    00
OBC    57    03    01
SC    30    02    00
ST    15    01    00
कुल पद    211    11    04

दिल्ली वन विभाग भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :
दिल्ली फारेस्ट डिपार्टमेंट जॉब्स के लिए  शैक्षणिक अर्हता :
फारेस्ट गार्ड के लिए :
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं / सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
वाइल्डलाइफ गार्ड के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
फारेस्ट रेंजर के लिए : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से विज्ञान विषय के साथ स्नातक की डिग्री अथवा इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए।

आयु सीमा (13 फरवरी 2020 को) : इस Delhi Van Vibhag Bharti 2020 में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। फारेस्ट रेंजर पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : दिल्ली फारेस्ट डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2020 में उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य, OBC और EWS अभ्यर्थियों  को डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क इस प्रकार है :

GEN, OBC और EWS के लिए    रु. 100/-
SC और ST वर्ग के लिए    कोई आवेदन शुक नहीं


दिल्ली वन विभाग भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :

इच्छुक और उत्सुक उम्मीदवार इस दिल्ली फारेस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2020 के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.forest.delhigovt.nic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 14 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली फारेस्ट गार्ड भर्ती 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण करने की प्रारंभिक तिथि : 14 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन तथा फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 13 फरवरी 2020
कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के टेंटेटिव डेट्स : 12 और 13 मार्च 2020

Delhi Forest Guard Bharti 2020 Online Form – आवश्यक लिंक :

आधिकारिक रिक्रूटमेंट विज्ञापन देखने के लिये यहां क्‍लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिये यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये यहां क्लिक करें