भौतिक विज्ञान का पेपर आउट, दोबारा होगी परीक्षा

  • यू पी बोर्ड परीक्षा में भौतिक विज्ञान परीक्षा में नकल माफिया पड़े भारी
  • तमाम उपायों के बाद भी नकल माफियाओं का दिखा बोलबाला
  • मऊ, भदोही, कुशीनगर, जौनपुर, बलिया समेत 8 जिलो में भौतिक विज्ञान का पेपर आउट होने की जानकारी
  • XY सीरीज का पेपर हुआ आउट, हल प्रश्नपत्र वाट्सएप पर हुए वायरल
  • XY सीरीज पेपर की परीक्षा की गयी रद्द
  • मऊ में 69 वित्तविहीन स्कूलों पर दोबारा होगी परीक्षा
  • पेपर आउट होने से शिक्षा विभाग में मचा हड़कम्प
-------
नकल के लिए हमेशा बदनाम रहे गाजीपुर में परीक्षा शुरू होने के साथ ही नकल से संबंधित खुलासे भी शुरू हो गए हैं। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर में परीक्षा केंद्र के बाहर कापियां लिखी जा रही थीं। वाराणसी से पहुंची एसटीएफ की टीम ने 27 कापियों के साथ कालेज के प्रिंसिपल और बाबू को गिरफ्तार किया है। दोनों से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर में भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।


गुरुवार को इंटमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा केन्द्र पर चल रही थी। परीक्षा के दौरान ही कालेज प्रशासन की मिलीभगत से कालेज के बाहर एक स्थान पर कापियां लिखी जा रहीं थीं। किसी प्रकार इसकी सूचना एसटीएफ वाराणसी को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने केन्द्र व्यवस्थापक और क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ दोनों लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। यहां उनसे पूछताछ शुरू हुई।

इस दौरान दोनों ने अपना नाम और पता नितेश्वर कुमार पाण्डेय निवासी खेमपुर व अनिल कुमार पाण्डेय खेमपुर बताया। अनिल कुमार कालेज का प्रिंसिपल है और नितेश्वर उसी कालेज का बाबू है। इस सम्बंध में भुड़कुड़ा कोतवाल विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ की ओर से तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।  इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस कार्रवाई की सूचना दे दी गई है। डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय। डीआईओएस की तहरीर पर दोनों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जायेगा।