सीबीएसई के तर्ज पर अब यूपी बोर्ड से संचालित विद्यालयों में दसवीं व बारहवीं में प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है। बोर्ड ने सभी माध्यमिक विद्यालयों से प्री-बोर्ड दिसंबर तक कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद अब तक तमाम विद्यालय प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं करा सके हैं। वहीं अब प्रायोगिक परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में इस बार प्री-बोर्ड परीक्षा ठंड के भेंट चढ़ गई है।
ठंड व शीतलहर को देखते हुए जनपद के इंटरमीडिएट स्तर के समस्त विद्यालय 19 दिसंबर से ही बंद चल रहे हैं। बीच ठंड कम होने पर एक दो दिन विद्यालय खुले। इसके बाद फिर बंद कर दिए गए। फिलहाल डीएम कौशल राज शर्मा ने आठ जनवरी से इंटर तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने अपने आदेश में प्री-बोर्ड व प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों पर यथावत चलाने का निर्देश दिया। यही नहीं उन्होंने इस दौरान सभी विद्यालयों में अध्यापकों व कर्मचारियों की उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी। ठंड को देखते हुए उन्होंने सिर्फ पठन-पाठन स्थगित किया। विद्यालयों को उन्होंने पूर्व की भांति सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खोलने का निर्देश दिया। इसके उदय प्रताप इंटर कालेज, हरिश्चंद्र इंटर कालेज, कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इंटर कालेज, सीएम ऐंग्लो बंगाली इंटर कालेज सहित तमाम कालेजों में अब तक प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी। हालांकि ऐसे प्रधानाचार्यों का दावा है कि प्री-बोर्ड परीक्षा ठंडे बस्ते में नहीं डाला गया है। बोर्ड ने 13 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। इसके बाद प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी।
इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीपी सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया था। ज्यादातर विद्यालयों ने प्री-बोर्ड परीक्षा करा ली है। कुछ विद्यालयों में अब तक प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी। उन्हें भी जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया है ताकि हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का रिवीजन हो सके।
0 Comments