कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के पेपर नंबर 1 (टीयर-1) के रिजल्ट को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में लिखा है कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के पेपर नंबर 1 (टीयर-1) के जो नतीजे 11 सितंबर को जारी होने वाले थे वो नतीजे अब 12 सितंबर को शाम 7 बजे के बाद जारी होंगे। जो भी अभ्यर्थी इसमें परीक्षा दिये थे वे नतीजे घोषित होने पर अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर चेक कर पाएंगे। आपको बता दें कि देश के 146 शहरों के 361 केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
टीयर वन पास होने के बाद क्या करना होगाॽ
टीयर वन में सफल होने वाले आवेदकों को टीयर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। और टीयर 2 परीक्षा में सफल होने के बाद आवेदकों को टीयर 3 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल टीयर 2 परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2019 को किया जाएगा। ये 100 नंबर का होगा और ये पेन पेपर मोड में होगा, न कि ऑनलाइन। इसमें सफल होने वाले आवेदकों को स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह क्वालिफाइंग परीक्षा होगी। इसमें क्वालिफाई करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी।
टीयर 2 परीक्षा पास करने के लिए आवेदकों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाने होंगे।
0 Comments