उत्तर प्रदेश में सन 2017 में हुई दरोगा भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है यह खबर उनके लिए चौंकाने वाली है जो लोग 2017 एसआई भर्ती में शामिल हुए थे।
अमर उजाला के अनुसार यूपी एसआई भर्ती 2017 का परिणाम रद्द हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने नए सिरे से रिजल्ट जारी करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग लेकर नियुक्ति भी पा चुके हैं। अब ऐसे में परिणामों को रद्द कर देने के बाद उनकी नौकरी खतरे में आ सकती है।
गौरतलब है कि 2017 में दरोगा पद की भर्ती के लिए 2707 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। इसकी परीक्षा के बाद कई बार संशोधित परिणाम जारी किए गए। अंतिम बार 28 फरवरी 2019 को इसके रिजल्ट जारी किए गए थे।
उसके बाद भी परिणामों के खिलाफ 130 याचिकाएं दाखिल हुईं। याचिकाओं में सामान्यीकरण और गलत उत्तरों के आधार पर परीक्षा परिणामों को चुनौती दी गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने बुधवार को सभी शिकायतों का निस्तारण करके फिर से परिणाम जारी करने के आदेश दिए।
0 Comments