सरकारी नौकरी करने के इच्छुक नौजवानों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. बिहार विधान सभा सचिवालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। चालक, क्रम पत्र वितरक, पुस्तकालय परिचारी के साथ ग्रुप-D के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. खुशी की बात है कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाने हैं और पेमेंट भी ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए डिटेल पढ़कर आवेदन कर सकते हैं.

कुल पदों की संख्या - 166
पदों का विवरण - चालक, क्रम पत्र वितरक, पुस्तकालय परिचारी इत्यादि

विवरण-

ऑफिस अटेंडेंट - 90 पद
चालक - 14 पद
वॉचमैन - 09 पोस्ट
ऑफिस अटेंडेंट (स्वीपर) - 10 पद
माली - 20 पद
ऑफिस अटेंडेंट (फर्राश) - 06 पद
लाइब्रेरी अटैन्डेंट - 7 पद

शैक्षणिक योग्यता - पद के अनुसार अलग- अलग निर्धारित

आयु सीमा - 18-37 वर्ष
 
आवेदन प्रक्रिया - इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन शुल्क - GEN / OBC वर्ग के लिए 100 रुपये, बिहार राज्य के SC/ ST वर्ग के लिए 25 रुपये व महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 22 नवंबर, 2018

आवेदन करने के लिए तथा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

तो दोस्तों कैसी लगी है जानकारी हमें बताना मत भूलिएगा. यदि आपके हैं कोई सवाल तो आपने से कमेंट कर कर पूछिए हम उसका जवाब जरूर देंगे.