अल्पसंख्यक मामलों, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति विभाग ने क्लास III एवं IV पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- 19/17/2013-MOBC & SC

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 20 सितंबर 2018

पदों का विवरण:

अल्पसंख्यक मामले, निदेशालय

ड्राइवर (एलएमवी)- 3 पद

ग्रेड-IV- 2 पद

चौकीदार-कम-स्वीपर- 2 पद

अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति, निदेशालय

पीए/स्तनोंग्राफर- 1 पद

फील्ड इंस्पेक्टर- 1 पद

ड्राईवर- 3 पद

ग्रेड-IV (प्यून)- 3 पद

चौकीदार-कम-स्वीपर- 2 पद

 

शैक्षणिक योग्यता:

ड्राईवर (एलएमवी)/ग्रेड-IV/चौकीदार/ड्राईवर/ग्रेड-IV (प्यून)/चौकीदार-कम-स्वीपर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्विद्यालय से HSLC या समकक्ष योग्यता.

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 सितंबर 2018 तक या इससे पहले अपना आवेदन जॉइंट सेक्रेटरी (MA/OBC& SC), रूम नं-84, सेक्रेटेरियेट नार्थ ब्लाक, इम्फाल के पते पर भेज सकते कर आवेदन कर सकते हैं.