बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड चार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है जिसके लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं। असिस्टेंट ऑपरेटर, स्विच बोर्ड ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन और टेक्नीशियन के पदों पर नौकरी निकाली गई है। यदि आप भी चाहते हैं इन पदों पर अप्लाई करना तो 18 सितंबर से इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगी। इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं तो वही अधिकारिक विज्ञापन का लिंक भी नीचे की ओर दिया जा रहा है। जिससे आप विस्तार से भी सभी जानकारियां हासिल कर पाएंगे।
पद का नाम और संख्या
बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट ऑपरेटर के 300, स्विच बोर्ड ऑपरेटर के 1000, जूनियर लाइनमैन के 500 और टेक्निशियन के 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। यानि कुल 2,050 पद हैं जिन्हे भरा जाएगा। सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कितने-कितने पद आरक्षित हैं इसकी जानकारी अधिकारिक विज्ञापन से ली जा सकती है। जिसका लिक नीचे दिया गया है।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल यानि 10वीं पास निर्धारित की गई है तो वही आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान से इलेक्ट्रिशियन ग्रेड में आईटीआई पास होना ज़रूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 37 साल निर्धारित की गई है। वही इसके अलावा एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, ईबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
वेतनमान
चारों ही पदों के लिए वेतनमान 9,200-15,500 निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदक का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि सीबीटी के आधार पर होगा। सीबीटी में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को ही दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद ही फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। वही खास बात ये कि अभ्यर्थियों की सहायता के लिए मॉक सीबीटी का लिंक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है जिस पर परीक्षा से पहले प्रेक्टिस की जा सकती है जो आवेदकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। लेकिन याद रहे कि आवेदन 18 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं, लिहाज़ा अंतिम तिथि से पहले ही अप्लाई ज़रूर करें। वही आवेदन के समय शुल्क भी जमा कराना होगा। सामान्य, ईबीसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रूपए तो वही एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
यदि आप इस भर्ती के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो हम नीचे लिंक दे रहे हैं जहां क्लिक कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
0 Comments