कैसे करें पॉलिटेक्निक ॽ क्या है आवश्यकताएंॽ
कई बार लोगों ने प्रश्न पूछा कि पॉलिटेक्निक क्या है और पॉलिटेक्निक कब कर सकते हैं तथा पॉलिटेक्निक करने के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं होती हैं तो आज की पोस्ट में यही बताने वाले हैं कि आप पॉलिटेक्निक कैसे कर सकते हैं तथा आप की क्या योग्यता होनी चाहिए पॉलिटेक्निक करने के बाद आप क्या कर पाएंगे. यह सब जानकारी आज आप लोगों को मिलेगी.
क्या है पॉलिटेक्निक?
सबसे पहले आइए जानते हैं कि पॉलिटेक्निक क्या है? तो यहां बता दें कि पॉलिटेक्निक दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है पॉलि और दूसरा है टेक्निक. इस तरह इसे कह सकते हैं कि एक ऐसा स्थान जहां कई विधाओं यात्री कलाओं में अध्ययन किया जाता है उसे हम पॉलिटेक्निक कहते हैं. बस यह समझिये कि पॉलिटेक्निक इंजीनियर बनने की सबसे पहली सीढ़ी है.

आईये जानते हैं कि पॉलिटेक्निक कैसे कर सकते हैं
पॉलिटेक्निक करने के लिए आपको कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए. वह भी अच्छे मार्क के साथ. अगर आप दसवीं में काफी अच्छे मार्क्स लाए हैं तो आप किसी सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश पा सकते हैं. लेकिन बहुत अच्छे अंक नहीं है तो आप किसी प्राइवेट संस्थान से पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते हैं.

प्रवेश प्रक्रिया व योग्यता
दसवीं में यदि आपका अच्छा नंबर है तो आपको पॉलिटेक्निक के लिए होने वाले टेस्ट की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए. पॉलिटेक्निक के लिए डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट होता है. यदि पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इस टेस्ट को पास करना होगा. यदि आप डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट में अच्छा नंबर लाते हैं तो आपको किसी सरकारी संस्थान में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा. अन्यथा आप को प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही प्रवेश मिल पाएगा. इस तरह जब आप डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट पास कर लेते हैं. उसके बाद आपकी रूचि किसमें है कौन सा क्षेत्र है जिसमें आप काफी इंटरेस्टेड हैं.
जैसे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल या फिर अन्य शाखा का चुनाव करके एडमिशन ले लेंगे. जिस तरह आप स्कूल में आप पढ़ाई करते थे और परीक्षा देते थे उसी तरह इसमें भी परीक्षा देंगे. लेकिन इसमें अंतर यही रहेगा कि 6 महीने का एक एक सेमेस्टर होगा और 3 साल में 6 बार आपको एग्जाम देना होगा. सभी परीक्षाओं को आप को पास करना होगा. 6 सेमेस्टर पास करने के बाद तीनों साल की परीक्षाओं में जितना अंक आ पाए रहेंगे. उसे जोड़ने के बाद संस्थान द्वारा आपको डिप्लोमा दिया जाएगा. इस डिप्लोमा के आधार पर ही आप कहीं नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा यदि आप आगे पढ़ना चाहते हैं पढ़ाई कर सकते हैं.

बारहवीं के बाद कैसे करें पॉलिटेक्निक ॽ
यदि आप 12वीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं. तो यहां आपके सामने एक सबसे बड़ी चुनौती होती है. यहां आपको 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट से पास करना होगा. फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ के साथ 12वीं पास करने के बाद आप डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं. यहां यह भी बता दें कि यदि आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ से 12वीं पास किये हैं तो आप सीधे दूसरे साल में एडमिशन ले लेंगे और आप को केवल 2 साल ही पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करनी होगी.

आगे नौकरी या पढ़ाई यह आपके उपर
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मिलने के बाद यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो जिस क्षेत्र से आप पॉलिटेक्निक किए हैं उस क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर सकते हैं. तथा नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप आगे भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप उसी सब्जेक्ट से जिस सब्जेक्ट से आपका पॉलिटेक्निक हुआ है उसी से आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं. जैसे बीटेक एमटेक कर सकते हैं